James watts biography steam engine in hindi
चैनल को सब्सक्राइब कीजिये हर छोटी मोटी जानकारी पाने के लिए जेम्स वाट की जीवनी | Mechanical Engineer | Steam Engine | James Watt Biography information in Hindi While.
5 years ago more....
महान वैज्ञानिक जेम्स वाट की जीवनी – James Watt Story in Hindi
नाम- जेम्स वाट
जन्म- 19 जनवरी, 1736
मृत्यु-25 अगस्त1819,बर्मिंघम, इंग्लैंड
राष्ट्रीयता- स्कॉटिश
प्रसिद्धि- भाप इंजन के अविष्कारक
जेम्स वाट का नाम लेते ही जुबान पर सबसे पहले शब्द आता है, वो है भाप इंजन। 1769 में भाप इंजन का अविष्कार कर के जेम्स वाट ने उद्योगिक क्षेत्र में क्रांति ला दी। जेम्स वाट एक स्कॉटिश (Scottish) खोजकर्ता, मैकेनिकल इंजीनियर और केमिस्ट भी थे। एनर्जी की इंटरनेशनल सिस्टम ईकाई ‘वाट (Watt)’ भी जेम्स वाट के नाम पर ही रखा गया है।
जीवन परिचय
जेम्स वाट का जन्म 19 जनवरी, 1736 को स्कॉटलैंड के ग्रीनोक में हुआ था। जेम्स बचपन से ही काफी गंभीर प्रवृति के थे। उनमें बचपन वाली चंचलता बिल्कुल भी नहीं थी। उनके खेलों में भी एक अलग तरह का अनोखापन नजर आता था। जेम्स हमेशा नई- नई चीजों के तरफ आकर्षित होते और उसके तह तक जाने की कोशिश करते थे। जेम्स वाट के पिता ठेकेदार, जहाज के मालिक और गांव के मुख्य बेली भी थे। जेम्स वाट की मां भी काफी पढ़ी – लिखी थीं। वहीं वाट के दादा थॉमस वाट भी गणित